पटना: दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. देश में अब तक कोरोना के 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशान्त किशोर ने तंज कसा है.


प्रशान्त किशोर ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के लोग फंसे हुए हैं और नीतीश जी मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं. देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और @NitishKumar जी #lockdown की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं. स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रहीं हैं, लेकिन नीतीश जी ने सम्बंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है. PM के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की.





तेजस्वी यादव ने भी लिखा था पत्र


बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने एक पत्र सीएम नीतीश कुमार को लिखा जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पत्र में लिखा कि राजस्थान के कोटा से यूपी के 7500 बच्चों को वापस लाने के लिए 250 बसों का इंतजाम किया. वाराणसी में फंसे हजारों यात्रियों को बसों द्वारा अनेक राज्यों में भेजा गया.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश: शपथ ग्रहण के बाद बिना कैबिनेट के सरकार चला रहे हैं शिवराज, कल हो सकता है मंत्रिमंडल गठन


तेजस्वी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- छात्रों और अप्रवासी मजदूरों से बेरुखी क्यों?