नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने 27 साल वैवाहिक जीवन बिताने के बाद अलग होने का फैसला किया है. बिल गेट्स और मेलिंडा ने जारी किये गये एक बयान में कहा कि, हम अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जीवन के अगले चरण में वे एक साथ अब आगे नहीं बढ़ सकते हैं.


फिलहाल दोनों ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है. बिल गेट्स ने ट्विटर पर इस बयान को डाला. उन्होंने लिखा कि, हमने अपने रिश्ते पर बहुत सोच विचार किया. अंत में हमने इस संबंध को खत्म करने का फैसला लिया. इसके अलावा उन्होंने, अपने बयान में लिखा कि, हमें ये कम ही विश्वास है कि अब हम आगे एक साथ रह सकते हैं. हम दोनों अलग-अलग अपनी निजता चाहते हैं और जीवन के एक नये चरण की ओर बढ़ना चाहते हैं.


हालांकि, अभी आर्थिक संबंधों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि, दोनों लोग परोपकारी कार्यों में लगी संस्था बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं. इसे साल 2000 में लॉन्च किया गया था.