मुंबई: आखिरकार इस सवाल का जवाब भी मिल ही गया. महाराष्ट्र में कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर होंगे. वे बीजेपी के विधायक हैं. आज महाराष्ट्र में गजब की सियासी उथल पुथल देखने को मिली. अचानक ही अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया. आज उन्होंने करीब तीन बजे अपना इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ देर बाद देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दिया जिसके बाद दोनों नेताओं का 23 नवंबर की सुबह आठ बजे शपथ ग्रहण हुआ. अजित पवार के बीजेपी को समर्थन देने के फैसले की भनक किसी को भी नहीं लगी. लेकिन आज शपथ ग्रहण के चौथे दिन दोनों ही नेताओं को अपना इस्तीफा देना पड़ा. करीब 80 घंटों के भीतर देवेंद्र फडणवीस की सरकार गिर गई.
मलिक बोले-गडकरी कहते हैं क्रिकेट-राजनीति में कुछ भी संभव है लेकिन वो भूल गए कि पवार...
उद्धव ठाकरे कल ले सकते हैं सीएम पद की शपथ
महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल के बीच ये खबर आई है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के अगले सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. संजय राउत ये एलान कर चुके हैं कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ठाकरे को आज शाम गठबंधन का नेता चुना जाएगा.
निजी कारणों से अजित पवार ने दिया इस्तीफा- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस से जब ये पूछा गया कि अजित पवार ने इस्तीफा क्यों दिया, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''अजित पवार ने मुझसे कहा कि निजी कारणों से वे इस्तीफा दे रहे हैं.'' यह पूछने पर कि क्या अजित पवार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की रणनीति के तहत बीजेपी को समर्थन दिया था, फडणवीस ने कहा, “इस मुद्दे पर शरद पवार ही टिप्पणी कर सकते हैं.”
यह भी देखें