हांसी: देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार सलाह दी जा रही है, लोग पालन भी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो मानने को तैयार ही नहीं. हरियाणा के हिसार में गौशाला के उद्घाटन समारोह में बीजेपी विधायक, अफसर और कई गोभक्तों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी.


हांसी के बीजेपी विधायक विनोद भयाना पूरे लाव लश्कर के साथ उद्घाटन के कार्यक्रम में पहुंचे, लोगों की भीड़ भी जुटी. जबकि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की सभा, राजनीतिक सम्मेलन की इजाजत नहीं है. जिन पर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी है वही नियम पालन करना भूल गए.


हांसी के बीजेपी विधायक विनोद भयाना ने अपने लाव-लश्कर के साथ एक महीने के अंदर दूसरी बार लॉकडाउन के नियमों को सरेआम तोड़ दिया. जनप्रतिनिधि ही अगर महामारी से देश को बचाने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों को बार-बार तोड़ते रहेंगे, तो जनता में क्या संदेश जाएगा. इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.


क्या है पूरा मामला?
हांसी की पुरानी मार्केट कमेटी के ग्राउंड में बुधवार को 'क्लीन हांसी-ग्रीन हांसी' अभियान के तहत गौशाला के उद्घाटन सामरोह में विधायक की अगुवाई में प्रदेशभर से आए काफी लोग जुटे. यहां राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक समाज के तीनों ही वर्गों के प्रतिनिधियों ने नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली.


विधायक की मौजूदगी में प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारी शायद भूल गए कि जिले में धारा-144 के साथ-साथ लॉकडाउन के कड़े नियम लागू हैं, जिसका पालना सुनिश्चित करना उनका दायित्व है. देशभक्त होने का दावा करने वाले गौभक्त भी कानून का पालना करने का बोध नहीं कर पाए और कई घंटों तक लोगों का मजमा ग्राउंड में लगा रहा.


इस मौके पर एसडीएम के अलावा, डीएसपी रोहताश सिंह, आचार्य योगीराज, भाजपा मंडल प्रभारी धर्मबीर रतेरिया, सचिव राहूल कुंडू, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि विनोद सैनी, सुरेश बसंल, व्यापारी नेता बजरंग बंसल, मोहन लाल बसंल, सतपाल खांडेवाला सहित शहर के जाने-माने कई लोग मौजूद थे. विपक्ष को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले बीजेपी नेता यहां खुद नियमों को भूल बैठे.


ये भी पढ़ें-


लॉकडाउन के बीच 200 ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट


स्वरा भास्कर के ट्वीट पर यूजर ने उठाए सवाल तो भड़की अभिनेत्री ने लगा दी लताड़, बोलीं- तमीज से...