नई दिल्लीः नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने को लेकर संसद में दो बार माफी मांगने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एलान किया है कि वह कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के घर जाएंगी. गोवर्धन दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कहा है कि वह 8 दिसंबर को विधायक के आवास जाएंगी.
ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी ने मुझे आतंकी कहा है. जबकि कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है.
उन्होंने कहा, ''कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है.1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का. राहुल गांधी ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे. ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय शाम 4:00 बजे जला लीजिए.''
बता दें कि एसपीजी संशोधन बिल के दौरान संसद में चर्चा हो रही थी. इस बीच जब नाथूराम गोडसे का जिक्र हुआ. तब प्रज्ञा ठाकुर ने कहा की देशभक्तों को बीच में ना लाएं. प्रज्ञा ठाकुर की माने तो उन्होंने शहीद उधम सिंह को लेकर बोला था.
जबकि कांग्रेस का आरोप है कि साध्वी प्रज्ञा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बचाव में बोला था. ये अलग बात है कि संसद के रिकॉर्ड से उस दौरान प्रज्ञा के बयान को हटा दिया गया था. लेकिन उसके बाद से राजनीति तेज हो गई थी. कांग्रेस के विरोध के चलते साध्वी प्रज्ञा को दो बार संसद के अंदर माफी माननी पड़ी थी.
सूत्रों की मानें तो साध्वी के साथ भोपाल से उनके समर्थकों का एक बहुत बड़ा जत्था भी जाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यदि साध्वी प्रज्ञा 8 दिसंबर को विधायक के आवास जाने का फैसला नहीं बदला तो प्रशासन उन्हें रास्ते मे ही रोकने की कोशिश करेगा.
भारतीय नौसेना रचेगी इतिहास, पहली महिला पायलट उड़ाएंगी टोही विमान
Maharashtra Floor Test: Uddhav सरकार को मिला विश्वासमत, BJP ने किया वॉक आउट