जेपी नड्डा का हमला, कहा- विपक्षी दल पीएम मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते विपक्षी दलों ने देश का विरोध करना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते विपक्षी दलों ने देश का विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सशक्त नेतृत्व में जनता ने पूरा भरोसा जताते हुए महामारी काल में भी विभिन्न चुनावों में शानदार जीत दिलाई है.
गुजरात की बीजेपी इकाई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गांधी नगर में पार्टी कार्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों के समूह को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद हुए पहले चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.
बयान में नड्डा के हवाले से दी गई जानकारी
बयान में नड्डा के हवाले से कहा गया, 'यह पार्टी के नेतृत्व के प्रति लोगों का भरोसा ही है कि देशभर में हुए अलग-अलग चुनावों में बीजेपी को जीत मिली है.' साथ ही साथ उन्होंने कोविड-19 के दो टीकों को मंजूरी दिए जाने की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार ने वैक्सीन के मामले में तत्परता दिखाई है. इसी का नतीजा है कि आज भारत में भी वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत हो रही है. बता दें कि गुजरात में अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले नड्डा राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं.
प्रदेश में अगले महीने है स्थानीय निकाय चुनाव
गौरतलब है कि अगले महीने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव होना है. इस जीत के लिए सभी पार्टियां मजबूती से मैदान में उतर रही है. जानकारी के मुताबिक इस बार के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हो रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर सकती है. इस चुनाव में स्थानीय जानता को इस बार बीजेपी-कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देश में अब तक 38 लोग हुए संक्रमित
Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब