Lok Sabha Election: 'कांग्रेस को अपने ही PM पर भरोसा नहीं', बीजेपी ने मनमोहन सिंह का पुराना वीडियो शेयर कर घेरा
Lok Sabha Election: पवन खेड़ा ने कहा कि आपके बाद भी बहुत अच्छे लोग आए हैं. पीएम बनेंगे और कोई भी इस तरह से झूठ नहीं बोलेगा. जिस तरह का आप झूठ बोले हैं. आपका नाम इतिहास के डस्टबिन में जाएगा.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति को घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं उनके बीच वितरित किया जा सकता है. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक वीडियो बयान जारी किया जिसमें उन्होंने मोदी को चुनौती दी और कहा, "हमारे घोषणापत्र में कहीं भी हिंदू-मुसलमान लिखा हो तो दिखा दें.
न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार, पीएम मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय को देश के संसाधनों तक प्राथमिकता से पहुंच मिलनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के घोषणापत्र से संकेत मिलता है कि वे माताओं और बहनों की सोने की संपत्ति का मूल्यांकन करने, उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने और बाद में उस संपत्ति को वितरित करने की योजना बना रहे हैं. वे इसे किसे वितरित करेंगे?
देश में नफ़रत के बीज बो रहे PM
रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रशासन ने जोर देकर कहा था कि मुसलमानों को देश की संपत्ति तक पहुंचने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने झूठ के जरिए फिर से हिंदू-मुसलमानों को बांट रहे हैं. प्रधानमंत्री देश में नफ़रत के बीज बो रहे हैं.
कांग्रेस के घोषणापत्र में हिंदू-मुस्लिम का कोई जिक्र नहीं- पवन खेड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने रविवार को एक वीडियो बयान जारी किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि "हमारे घोषणापत्र में कहीं भी हिंदू-मुसलमान लिखा हो तो दिखा दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में हिंदू-मुस्लिम का कोई जिक्र नहीं है. हम प्रधानमंत्री को चुनौती देते हैं कि वह हमें दिखाएं कि हमारे घोषणापत्र में कहीं भी हिंदू या मुस्लिम शब्द लिखा है.
खेड़ा के स्पष्टीकरण के बाद, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 9 दिसंबर 2006 के तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के भाषण का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं बनानी होंगी कि अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों को विकास के लाभों को समान रूप से साझा करने का अधिकार है, संसाधनों पर उनका पहला दावा होना चाहिए.
"We will have to devise innovative plans to ensure that minorities, particularly the Muslim minority, are empowered to share equitably in the fruits of development. They must have the first claim on resources."
— BJP (@BJP4India) April 21, 2024
- Dr Manmohan Singh, 9th Dec, 2006
The Congress doesn’t trust their… https://t.co/MWAf8uP23N pic.twitter.com/EDAKfasXT8
राजनीतिक हलकों में छेड़ दी बहस
इस पर भाजपा ने पूछा है, कांग्रेस को अपने ही प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है? डॉ. सिंह ने ये टिप्पणी नई दिल्ली में राष्ट्रीय विकास परिषद की 52वीं बैठक में की थी. इस दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए कहा, यहां मनमोहन सिंह कैमरे पर कह रहे हैं कि संसाधनों पर मुसलमानों का पहला दावा होना चाहिए. इसने राजनीतिक हलकों में बहस छेड़ दी है और कुछ लोगों ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री का बयान मनमोहन सिंह के कथन को प्रदर्शित करता है.
जबकि, कुछ लोगों के अनुसार, डॉ. सिंह की टिप्पणियां भाजपा के कांग्रेस के तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल होने के दावों को पुष्ट करती हैं. इस बीच, खेड़ा ने पीएम मोदी की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के नजरिए में गंभीरता की कमी को दर्शाता है. खेड़ा ने कहा, ''इस तरह का हल्कापन आपकी मानसिकता और आपके राजनीतिक मूल्यों में है. हमने युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्ग और श्रमिकों के लिए न्याय की बात की है. क्या आपको इस पर भी आपत्ति है?
आपका नाम इतिहास के डस्टबिन में जाएगा- खेड़ा
कांग्रेस के घोषणापत्र पर जोर देते हुए, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे समाज के विभिन्न वर्गों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता का आइना बताया. उन्होंने कहा, हमारा घोषणापत्र प्रधानमंत्री को आईना दिखाता है.अगर आप ऐसे झूठ बोलते रहे तो आपका (पीएम) नाम कूड़ेदान में चला जाएगा. जिस तरह का आप झूठ बोले हैं. माफ कीजिएगा ये भाषा हम आपसे ही सीखे हैं.