फिरोजाबाद: जिले में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है. फिरोजाबाद में कोरोना वायरस के कारण एक और पार्षद की मौत हो गई है. वार्ड नंबर 46 की बीजेपी पार्षद राजकुमारी कुशवाह की कोरोना वायरस ने जान ले ली. राजकुमारी की कोरोना रिपोर्ट कल ही पॉजिटिव आई थी. महिला पार्षद के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है. वहीं उनके निधन के बाद नगर निगम के पार्षद ओर अन्य कर्मचारियों में भी डर का माहौल है. अब तक नगर निगम की दो महिला पार्षद की मौत कोरोना से हो चुकी है. इससे पहले वार्ड नं 2 की महिला पार्षद का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था.


चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं राजकुमारी
राजकुमारी कुशवाह पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. 30 मई को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई थी. 12 मई को उन्हें बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्होंने निजी चिकित्सक से दवा ले ली थी. तबीयत में सुधार ना होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था.


फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 287
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 287 हो गई है. बाजारों के खुलने के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है.


ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब 14 दिन नहीं 21 दिन रहना होगा क्वारंटाइन