Software Engineer Sextortion Case: सोशल मीडिया के फायदे भी हैं तो दूसरी तरफ उसके नुकसान भी बहुत हैं. जरा सी सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी. यह कहावत बिल्कुल सच्ची है. इसी तरह की असावधानी बरतने पर यूके बेस्ड एक साफ्टवेयर इंजीयर को लाखों का चूना एक युवती ने लगा दिया है. आखिर किस तरह उस लड़की ने एक इतने पढ़े लिखे आदमी को बेवकूफ बनाया, इसे जानने के लिए आपको इस खबर को पूरा पढ़ना होगा.
शादी करना चाहता था युवकः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक एक यूके की कंपनी में साफ्टवेयर इंजीयर था. वह यहां भारत में ट्रेनिंग के लिए आया था. मूल रूप से यहां केआर पुरम के निवासी 41 वर्षीय युवक ने शादीशुदा जिंदगी बिताने के लिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल अपलोड की थी. उसी प्रोफाइल के जरिए उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई है. दोनों ने जान-पहचान के बाद कुछ दिन मैसेज किए और फिर उसके बाद अपने मोबाइल नंबर एक-दूसरे को दे दिए. फिर दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.
इस तरह बनाया अपना शिकारः लड़की ने साइट पर अपनी फेक प्रोफाइल बनाई थी. इसका अंदाजा युवक को खुद को ठगे जाने के बाद हुआ. लड़की ने बंटी (बदला हुआ नाम) से शादी करने की इच्छा जताई. उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी माता जी के साथ रहती है.
पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, लड़की ने 2 जुलाई को बंटी को फोन किया और कहा कि मां के इलाज के लिए 1,500 रुपये चाहिए. बंटी ने उसे दे दिए. इसके बाद 4 जुलाई को उसने दोबारा बंटी को वीडियो कॉल किया. आरोप है कि उसने अपने सारे कपड़े बंटी से बात करते-करते उतार दिए. उसने बगैर बंटी के जानकारी के उसकी पूरी रिकॉर्डिंग भी कर ली.
रिकॉर्डिंग के बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेलः रिकार्डिंग करने के बाद लड़की ने बंटी को धमकी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगा तो वह यह वीडियो क्लिप उसके माता-पिता को भेज देगी. उसने बंटी को डराने के लिए वह वीडियो क्लिप भी सेंड कर दी थी. इसके बाद बंटी ने लड़की की ओर से बताए गए दो अकाउंट नंबरों और 4 मोबाइल फोन नंबर पर पैसे भेजने शुरू कर दिए.
1 करोड़ 14 लाख रुपये किए ट्रांसफरः जैसा कि बंटी ने यहां बेंगलुरू की वाइटफील्ड सीईएन क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने उक्त सभी अकाउंट में कुल 1,14,00,000 रुपये ट्रासफर कर दिए. इसके बाद भी लड़की की पैसों की भूख खत्म नहीं हुई. और पैसे मांगने पर बंटी ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के तुरंत बाद उक्त लड़की के खाते को फ्रीज करा दिया.
84 लाख रुपये अभी खाते में हैं फ्रीजः वाइटफील्ड पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एस गिरीश के अनुसार उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए लड़की के खाते फ्रीज करा दिया था. इस समय उसके खाते में 84 लाख रुपये शेष हैं, जबकि करीब 30 लाख रुपये वह निकाल चुकी है. पुलिस उक्त युवती की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने अन्य लोगों के लिए इस बारे चेतावनी भी जारी की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन डीलिंग करने के पहले एक मुलाकात अवश्य करें.
ये भी पढ़ेः Rajasthan: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाने की कोशिश, दो गिरफ्तार