Breaking News LIVE Updates: असम के दौरे पर पीएम मोदी, 7 कैंसर केंद्रों का किया उद्घाटन

Breaking News 28 April 2022 Live Updates: एबीपी न्यूज़ के ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरों से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

ABP Live Last Updated: 28 Apr 2022 04:17 PM
जहांगीरपुर हिंसा: जहांगीरपुर हिंसा पर स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया एक आरोपी

जहांगीरपुर हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने हिंसा में लिफ्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पर ध्यान दे रही है सरकार- असम दौरे पर पीएम मोदी

हमारी सरकार ने सात चीजों- या स्वास्थ के सप्तऋषियों पर बहुत फोकस किया है. पहली कोशिश ये है कि बीमारी की नौबत ही नहीं आए. इसलिए Preventive Healthcare पर हमारी सरकार ने बहुत जोर दिया है. ये योग, फिटनेस से जुड़े कार्यक्रम इसलिए ही चल रहे हैं. 

प्रधानमंत्री ने टाटा ट्रस्ट को दिया धन्यवाद

इससे एक बहुत बड़ा आर्थिक बोझ गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर पड़ता था. गरीब और मिडिल क्लास की इस परेशानी को दूर करने के लिए बीते 5-6 सालों से जो कदम यहां उठाए गए हैं, उसके लिए मैं सर्बानंद सोनोवाल जी, हेमंता जी और टाटा ट्रस्ट को बहुत साधुवाद देता हूं. 

कैंसर से गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ता है बुरा प्रभाव

असम के दौरे पर गये प्रधानमंत्री ने कैंसर अस्पताल के उद्घाटन पर कहा कि असम ही नहीं नॉर्थ ईस्ट में कैंसर एक बहुत बड़ी समस्या रही है. इससे सबसे अधिक प्रभावित हमारा गरीब होता है, मध्यम वर्ग का परिवार होता है. कैंसर के इलाज के लिए कुछ साल पहले तक यहां के मरीज़ों को बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता था. 

असम के दौरे पर पीएम मोदी, 7 कैंसर केंद्रों का किया उद्घाटन, साथ में मौजूद रहे उद्योगपति रतन टाटा

पीएम मोदी असम के दौरे पर गये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अत्याधुनिक कैंसर केंद्रों का उद्घाटन किया है और 7 नए कैंसर केंद्रों की आधारशिला रखी है. इस दौरान उनके साथ ही उद्योगपति रतन टाटा उनके साथ मौजूद थे. 





प्रदूषण रोधी निकाय ने भलस्वा लैंडफिल पर आग की घटनाओं पर दिखाई सख्ती, लगाया 50 लाख का जुर्माना

भलस्वा लैंडफिल में आग लगने की घटनाओं को लेकर प्रदूषण रोधी निकाय ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं. 





भारत और रूस के बीच दोस्ती क्यों है मजबूत?

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है. अमेरिका समेत कई दूसरे देश जहां इस युद्ध को लेकर रूस की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. साथ ही अब तक कई प्रतिबंध भी बाइडेन प्रशासन की ओर से लगाए जा चुके हैं. वहीं भारत यूक्रेन पर हमले की सीधे तौर से आलोचना करने से बचता रहा है और लगातार रूस से व्यापार कर रहा है. इस बीच अमेरिकी सीनेट की एक उप समिति में रूस के प्रति भारत के रूख को लेकर फिर से सवाल खड़े किए गए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने भारत-रूस के बीच मित्रता को लेकर खास वजह बताई है. ब्लिंकन का कहना है कि भारत ने रूस के साथ संबंध विकसित किए क्योंकि अमेरिका पहले ऐसा नहीं कर सका.

वायु सेना प्रमुख बोले- भविष्य में जंग के लिए बड़े बदलाव की जरूरत

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भविष्य में जंग की तैयारी को लेकर सुधार की जरूरत पर जोर दिया है. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का मानना है कि मौजूदा भू-राजनीतिक हालात में भारतीय वायु सेना को कम समय में तीव्र और छोटी अवधि के अभियानों के लिए तैयार रहने की जरूरत है. फोर्स, अंतरिक्ष और वक्त की निरंतरता में हमें छोटे और तेज युद्धों को लेकर तैयारी करने के साथ-साथ एक लंबे वक्त तक चलने वाले गतिरोध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता होगी जो हम अभी पूर्वी लद्दाख में देख रहे हैं.

शेयर बाजार में उछाल पर शुरुआत

आज ऑटो, गैस, तेल और एनर्जी सेक्टर में अच्छी तेजी देखी जा रही है और इनके दम पर शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. आज शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत देखी गई है और एशियाई बाजारों की तेजी के सहारे भारतीय शेयर बाजार भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- 36 साल जेल में रहने के बाद भी राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई क्यों नहीं?

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सवाल किया है. कोर्ट ने केंद्र से पूछते हुए कहा है कि 36 साल की सजा काट चुके एजी पेरारिवलन को रिहा क्यों नहीं किया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब जेल में कम अवधि की सजा काटने वाले लोग रिहा हो रहे हैं तो केंद्र पेरारिवलन को रिहा करने के लिए सहमत क्यों नहीं हो सकता.  

रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता के लिए UN की कोशिशें तेज

रूस और यूक्रेन के बीच 64वें दिन भी लगातार जंग जारी है. रूस पर कई प्रतिबंधों के बावजूद जंग खत्म होने की दिशा में कोई ठोस पहल अब तक नहीं हो पाई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने एक बार फिर से शांति वार्ता को लेकर कोशिशें तेज कर दी है. इस सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र संघ प्रमुख एंटोनियो गुटेरस यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद हैं, यूएन प्रमुख गुटेरस आज यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इससे पहले यूएन प्रमुख ने मास्को का दौरा किया. जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. क्रेमलिन ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि पुतिन और एंटोनियो गुटेरेस के बीच मुलाकात होगी.

इंडोनेशिया के पाम ऑयल का निर्यात बंद करने से भारत पर दिखेगा असर

आज यानी 28 अप्रैल से इंडोनेशिया ने खाद्य तेलों का निर्यात बंद कर दिया है और इसका असर कई देशों पर देखा जा सकता है. हालांकि भारतीयों के लिए ये खबर और ज्यादा परेशान करने वाली हो सकती है क्योंकि देश में खाने के तेल और महंगे होने वाले हैं. 

पीएम मोदी ने असम में किया 7 कैंसर अस्पताल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ साथ एक रैली को संबोधित भी किया. ये रैली दीफू में हुई. इसके अलावा पीएम मोदी ने 7 कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र के नाम समर्पित किया. पीएम मोदी असम के डिब्रूगढ़ में होने वाले एक सार्वजनिक समारोह में भी हिस्सा लेंगे. यहां वो दोपहर 3 बजे के लगभग पहुंचेंगे. इस मौके पर उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही राज्य सरकार ने पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE Updates: 3 मई से शुरू होने जा रही चार धाम की यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  चार धाम की यात्रा के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.


दिल्ली हिंसा


16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों शख्स रिश्ते में भाई हैं और इनका सीधा तालुक मुख्य आरोपी अंसार से था. 


संजय राउत का पीएम मोदी पर वार


कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की. पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान कोरोना की रोकथाम में केंद्र और राज्यों के समन्वय की तारीफ की. इस बैठक को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ अलग रवैया रखने का आरोप लगाया. 


एलन मस्क क्या खरीदेंगे कोका-कोला?


टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एलन मस्क ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक ट्विटर को खरीदा है. वहीं अब एलम मस्क ने एक नया ट्वीट कर कोका-कोला खरीदने की बात की है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 


पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर हरदीप पुरी 


देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का असर ना सिर्फ आम लोगों पर पड़ रहा है बल्कि इसकी वजह से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी महंगी हो रही है. इस बीच, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर राहत देने को कहा गया. इसके बाद एक दिन बाद केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने इसके गैर बीजेपी शासित राज्यों को कसूरवार ठहराया. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल सस्ता हो सकता है, बशर्ते विपक्ष शासित राज्य सरकारें शराब पर इंपोर्टेस टैक्स में कटौती की जगह ईंधन पर टैक्स में कटौती करें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.