Union Budget 2018-19: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण आम बजट 70 लाख नौकरियां पैदा करने की बात कही है. इसके अलावा अरुण जेटली ने देश में शिक्षा सुधार को लेकर भी कई बड़े दावे किए हैं.

आम बजट का एलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि शिक्षा में सुधार के लिए अगले 4 साल में 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. आदिवासियों के लिए बड़ा एलान किया करते हुए एकलव्य विद्यालय बनाने की बात कही गई है.


अरुण जेटली ने  प्री-नर्सरी से 12वीं तक के एजुकेशन सिस्टम में होगा सुधार करने की बात कही है.  प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट के लिए भी 2 नए स्कूल खोले जाने की बात इस बार के बजट में कही गई है.

नई स्कीम का एलान करते हुए बीटेक छात्रों के लिए पीएम रिसर्च फेलो प्लान लॉन्च की गई है. इस स्कीम के जरिए हर साल 1000 छात्रों को फायदा मिलेगा.रोजगार और शिक्षा को लेकर किए गए मोदी सरकार के ये दावे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र काफी महत्वपूर्ण हैं. साल 2014 से ही मोदी सरकार नए रोजगार मुहैया नहीं करवाने की वजह से विपक्ष के निशाने पर रही है.