Union Budget 2018-19 : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में स्वास्थ के विषय को एक खास जगह दी और कई लुभावने ऐलान भी किए. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ देश का निर्माण कर सकता है. इस बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐलान किया. इस ऐलान में अरुण जेटली ने बताया कि सरकार देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी और उन्हें 5 लाख रुपये की कैशलेस हेल्थ सुविधा भी उपलब्ध कराएगी.

जेटली ने टीबी के मरीजों के लिए भी बड़ा ऐलान किया जिसमें उन्होंने बताया टीबी मरीजों के लिए 600 करोड़ रुपए की स्कीम लाएगी सरकार.  इसे लेकर उन्होंने जो ऐलान किए हैं उनमें से कुछ मुख्य बिंदु हम आपको बता रहे हैं.

                                                              स्वास्थ्य पर आम बजट 2018-19

  • 50 करोड़ लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

  • एक परिवार को 1 साल में 5 लाख का मेडिकल खर्च दिया जाएगा.

  • टीबी मरीजों के लिए 600 करोड़ की स्कीम लाई जाएगी.

  • 600 करोड़ रुपए की स्कीम के तहत टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे.

  • देश की 40 प्रतिशत आबादी को सरकारी हेल्थ बीमा दिया जाएगा.

  • 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, 1 परिवार को एक साल में 5 लाख रूपये का मेडिकल खर्च

  • 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक स्वास्थ्य सहायता सरकार प्रदान करेगी, दनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा

  • हेल्थ पॉलिसी को मिशन के रूप में अपना रहे हैं, पांच लाख नए स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे