नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया था, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कमी हुई है. मोदी सरकार ने इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के चलते आम लोगों को ये बड़ी राहत दी है.
पिछले कुछ वक्त से ही इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से यहां भी पेट्रोल, डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई थीं. इसी के चलते मोदी सरकार पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का दवाब बना हुआ था.
मोदी सरकार के बजट में मिडिल क्लास को कोई खास राहत नहीं मिली है. लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई ये कमी मिडिल क्लास के लिए थोड़ी राहत वाली खबर है.
Union Budget 2018: बजट में मिडिल क्लास पर पड़ी महंगाई की मार, जानें क्या हुआ मंहगा और क्या सस्ता
इसके अलावा मिडिल क्लास को आम बजट में कोई राहत नहीं मिली है. इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बजट में मिडिल क्लास के जेब पर मार पड़ी है और कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से ज्यादातर चीजें महंगी हो गई हैं.