नई दिल्लीः कल यानी 1 फरवरी 2018 को वित्त मंत्री अरुण जेटली देश का आम बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली कल इस सरकार का पांचवां व अंतिम पूर्ण बजट पेश करेंगे. सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण संसद भवन से किया जाएगा. जानें बजट का पूरा कार्यक्रम
- सुबह वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री और सरकार के दिग्गज मंत्री व सांसद संसद भवन पहुंचेंगे.
- सदन की कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत सासंदो को श्रद्धांजलि देने के जरिए होगी.
- सुबह 11 बजे वित्त मंत्री बजट भाषण की शुरुआत करेंगे.
- पहले बजट में रेल बजट के तहत घोषणाएं व बजट आवंटन का एलाव होगा.
- इसके बाद आम बजट के तहत वित्त मंत्री देश का बजट पेश करेंगे.
20 जनवरी 2018 को हलवा सेरेमनी के साथ बजट का काउंटडाउन शुरू हो गया था और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बने प्रिटिंग प्रेस में बजट के पेश होने तक के लिए परिवार और बाहरी संपर्क से दूर हो गए थे.