प्रयागराज: बुलंदशहर में जहरीली शराब कांड में पांच लोगों की मौत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि शराब कांड के दोषियों को पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि जहरीली शराब को लेकर यूपी सरकार ने कठोर नियम और कानून बनाये हैं, लेकिन सरकार की सख्ती के बावजूद जहां पर भी ऐसी घटनाओं हो रही है, उन घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई भी की जा रही है.
डिप्टी सीएम ने कहा है कि जहरीली शराब के जो तस्कर हैं और जो लोग जहरीली शराब बेचकर अपनी तिजोरी भरना चाहते हैं, उनके खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई का प्रावधान कर दिया है. जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगायी जा सके.
बर्ड फ्लू को लेकर कही ये बात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बर्ड फ्लू के बढ़ रहे खतरे को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने लोगों से भी बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सतर्क और सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि किसी तरह से ये संक्रमण न फैले. डिप्टी सीएम ने कहा कि बाहरी राज्यों से पक्षियों के आयात पर भी सरकार ने पाबंदी लगा दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों का एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में आना जाता होता है. लेकिन बर्ड फ्लू न फैले इसके लिए हर संभव उपाय भी किए जा रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अभी उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति सामान्य है लेकिन इसे एहतियाती कदम उठाकर जल्द नियन्त्रित भी कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू का संक्रमण प्रदेश में न फैले इसके लिए हर स्तर पर काम भी किया जा रहा है.
गोरखपुर से सांसद रवि किशन बने प्रदेश के नंबर 1 सांसद, संसद में पूछे सबसे ज्यादा सवाल
स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज- पहले सिर्फ वोट मांगने आते थे अमेठी के सांसद