Bulldozer Action In MP: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में मज्जिद के समीप मंगलवार रात को बैंड और ढोल बदं करवाने को लेकर हुए विवाद में दलित दूल्हे की बारात पर जिस वार्ड क्रमांक 4 में पथराव हुआ था, आज उसी वार्ड में प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से अतिक्रमण आरोपियों के घर तोड़े गए. अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार रात को जीरापुर थाना प्रभारी के वाहन से अतिक्रमणकारियों को नगर पालिका के द्वारा मुनादी और नोटिस दिया गया.


जिसके बाद आज सुबह अतिक्रमणकारियों के घरों पर बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. जिसको लेकर 21 आरोपियों के घर के बाहर एक निशान लगाकर मकान को चिन्हित किया गया था. इसके बाद आज चिन्हित किए गए मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. जिसमें भारी पुलिस बल के साथ राजस्व अमला नगरपालिका का मामला और एक पोकलेन मशीन और एक जेसीबी मशीन से मकान को धराशाई किया गया.


क्या था मामला


उल्लेखनीय है कि माताजी मोहल्ले में रहने वाले दलित परिवार के मदनलाल मालवीय की बेटी अंजू की शादी में मंगलवार को सुसनेर से बारात जीरापुर आई थी. रात्रि 12 बजे के लगभग घोड़ी पर सवार दूल्हा और बारात का जुलूस निकल रहा था. उसी दौरान मस्जिद से कुछ दूरी पर धर्म विशेष के कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें  4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमे फरियादी मदनलाल मालवीय की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सीसीटीवी में उपद्रवियों की फुटेज सामने आने के बाद शासकीय जमीनों में अतिक्रमण की जानकारी  प्रशासन को लगी तो मुनादी करवाई गई. अतिक्रमण हटाने को नोटिस देने के बाद आज आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाया गया.


इसे भी पढ़ेंः-


Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा की बढ़ी मुश्किलें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज की FIR