(Source: Poll of Polls)
महिला ने 'बुलिंग' से परेशान बेटे का वीडियो शेयर किया, अभिनेता ह्यू जैकमैन ने दी प्रतिक्रिया
महिला ने बेटे की दर्दनाक घटना का वीडियो शेयर कर दुनिया का ध्यान खींचा है. उसने कहा है कि स्कूल में बच्चे को शारीरिक विकार पर उसे निशाना बनाया जाता रहा है. स्कूल के साथियों ने उसको इतना ज्यादा परेशान करने लगा कि एक दिन उनका बच्चा मौत की कामना करने लगा. वीडियो जारी होने के बाद महिला के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगआगे आए हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आस्ट्रेलिया की एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला ने अपने 9 वर्षीय बच्चे के साथ घटित मार्मिक घटना पर दुनिया का ध्यान खींचा है. उनका बच्चा स्कूल ड्रेस में कार की सीट पर अपने साथ पेश आनेवाली घटना के बारे में बता रहा है. बच्चा स्कूल में दादागीरी से इतना ज्यादा परेशान हो गया है कि खुद को चाकू मारने की बात कहने लगा. साथ ही रोते हुए बच्चा ये भी कहता है कि काश कोई उसकी हत्या कर देता.
बच्चे की दिव्यांगता का मार्मिक वीडियो वायरल
स्कूल में बच्चो उसके छोटे कद और भद्दे चेहरे के चलते निशाना बनाया जाता रहा है. मां कहती हैं, "ऐसा लगता है कि मैं बतौर अभिभावक कामयाब नहीं हूं. मुझे लगता है कि शिक्षा पद्धित नाकाम साबित हो रही है." वीडियो में महिला अपने बच्चे की दिव्यांगता का हवाला देती हैं. बेयलेस कहती हैं, "मैं अपने बेटे को अभी-अभी स्कूल से लेकर आ रही हूं. उसको स्कूल में निशाना बनाया गया है. मैं लोगों, स्कूलों, शिक्षकों को बताना चाहती हूं कि बच्चे के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए उनका बेटा आहत होकर मौत की कामना कर रहा है."
मां ने दुनिया को बताया स्कूल में बच्चे के साथ की घटना
बेयलेस अन्य अभिभावकों और स्कूलों से धौंस के गंभीर परिणामों पर बच्चों को शिक्षित करने की अपील कर रही हैं. महिला ने अपने शुभचिंतकों से सलाह मांगते हुए पूछा है कि क्या दिव्यांगता के प्रति स्कूल में कोई जागरुकता फैलाने का काम कर रहा है. जिससे उनके बच्चे के साथ ऐसी घटना ना घटे. अपने बच्चे के बारे में दिल दहला देनेवाली घटना का वीडियो शेयर करने के बाद महिला को जबरदस्त समर्थन मिला है. अभी तक करीब 15 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका है. बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर हैशटैग के साथ वीडियो शेयर करने लगे हैं. वीडियो की लोकप्रियता का ये आलम है कि हॉलीवुड नायक हुग जैकमैन ने ने भी वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है. जिसमें शरारत की इजाजत नहीं देने की बात की जा रही है.
Quaden - you’ve got a friend in me. #BeKind @LokelaniHiga https://t.co/8dr3j2z8Sy pic.twitter.com/jyqtZYC953
— Hugh Jackman (@RealHughJackman) February 20, 2020
हिंदुस्तान शिखर समागम: स्मृति ईरानी बोलीं- 100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी कहने वालों को समझाऊं?
भारत दौरे पर Citizenship Law पर चर्चा कर सकते हैं Donald Trump