Amarinder Singh Resigns: 7 पन्नों का इस्तीफा, सिद्धू-हरीश रावत पर हमला, जानें सोनिया को अमरिंदर ने खत में क्या लिखा
Punjab Politics: अमरिंदर ने सोनिया को लिखे खत में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हरीश रावत को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सबसे अविश्वसनीय शख्स बताया.
![Amarinder Singh Resigns: 7 पन्नों का इस्तीफा, सिद्धू-हरीश रावत पर हमला, जानें सोनिया को अमरिंदर ने खत में क्या लिखा Captain amarinder singh resigns from congress, slams navjot siddhu and harish rawat in letter to sonia gandhi Amarinder Singh Resigns: 7 पन्नों का इस्तीफा, सिद्धू-हरीश रावत पर हमला, जानें सोनिया को अमरिंदर ने खत में क्या लिखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/cb11ea3af66fd6e98e16f1e7e5fdaf02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amarinder Singh Resigns: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 7 पन्नों का खत लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अमरिंदर ने नई पार्टी का ऐलान किया है, जिसका नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा. उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे खत में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता हरीश रावत को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सबसे अविश्वसनीय शख्स बताया.
खत में पंजाब के पूर्व सीएम ने लिखा, सिद्धू का मशहूर होने तरीका सिर्फ इतना था कि उसने मुझे और मेरी सरकार को बुरा-भला कहा. सिद्धू को राहुल और प्रियंका गांधी का संरक्षण हासिल था जबकि आपने हरीश रावत, जो शायद सबसे अविश्वसनीय शख्स हैं, द्वारा सहायता प्राप्त और दुष्प्रेरित इस शख्स की चालबाज़ी से आंखें मूंदने का फैसला किया.
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से खींचतान के बीच 18 सितंबर को कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अपमान किया है. जल्दी ही पार्टी छोड़ दूंगा. उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर पूछे गए सवालों पर कहा था कि हम दोस्तों और करीबियों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे. इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी.
I have today sent my resignation to @INCIndia President Ms Sonia Gandhi ji, listing my reasons for the resignation.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 2, 2021
‘Punjab Lok Congress’ is the name of the new party. The registration is pending approval with the @ECISVEEP. The party symbol will be approved later. pic.twitter.com/Ha7f5HKouq"Sidhu's only claim to fame was that he would abuse me & my govt...he was patronised by Rahul&Priyanka, while you chose to turn a blind eye to shenanigans of this gentleman who was aided & abetted by Harish Rawat, perhaps most dubious individual," Capt in his letter to Cong Pres
— ANI (@ANI) November 2, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री ने 30 अक्टूबर को कहा था, ‘‘मैं जल्द ही अपनी पार्टी गठित करूंगा और किसानों के मुद्दे सुलझने के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव, 2022 के लिए बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल से अलग हो चुके धड़ों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा.’’
सिंह ने कहा था, ‘‘ पंजाब और राज्य के किसानों के हित में मैं एक मजबूत सामूहिक ताकत चाहता हूं.’’ मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कानून पिछले साल सितंबर में बनाए गए थे और प्रदर्शनकारी किसान इन्हें निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
I have today sent my resignation to @INCIndia President Ms Sonia Gandhi ji, listing my reasons for the resignation.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 2, 2021
‘Punjab Lok Congress’ is the name of the new party. The registration is pending approval with the @ECISVEEP. The party symbol will be approved later. pic.twitter.com/Ha7f5HKouq
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)