एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना से बचना है: पुलिस की अनोखी तरकीब, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को ऐसे पकड़ रहे
देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद लोगों को नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है. अब पुलिस उल्लंघनकर्ताओं को लॉकडाउन ब्रेकर के जरिए बड़ी आसानी से अपनी कस्टडी में ले सकती है.
चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस की वीआईपी सिक्योरिटी विंग ने अपराधियों को बिना हाथ लगाए पकड़ने का एक अनूठा तरीका खोज निकाला है. इस उपकरण के जरिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए पकड़ा जा सकता है. ये खास तरीके की छड़ी की तरह है. इसे लॉकडाउन ब्रेकर नाम दिया गया है.
कैसे काम करता है लॉकडाउन ब्रेकर
इस ब्रेकर के एक छोर पर जाल है और इससे छह फीट लंबी धातु की छड़ जुड़ी हुई है. दूसरा छोर पुलिस वालों के हाथ में होता है. जाल जैसी संरचना इंसान की कमर को चारों ओर से जकड़ लेती है. हाथों से इस डिवाइस को एक स्लाइडिंग स्टिक के जरिए चलाया जाता है. डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी डिवाइस को डिवाइस चलाते देखा जा सकता है.
वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चंडीगढ़ पुलिस के वीआईपी सिक्योरिटी विंग ने असहयोग करने वाले कोरोना संदिग्धों और कर्फ्यू ब्रेकरों से निपटने का यह अनोखा तरीका तैयार किया है."
बता दें, कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था. पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. पीएम मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की है. लेकिन इसके बावजूद हर दिन कई लोगों को नियमों का उल्लंघन करते देखा जा रहा है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस तरह-तरह हटकंडे अपना रही है. ये भी पढ़ें- पीएम के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर राघवन ने ABP न्यूज़ से कहा- कोरोना से डरना नहीं, नई तैयारी के साथ काम पर लौटना है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर लिखा खत, दिए पांच सुझावVIP Security wing of Chandigarh Police has devised this unique way of tackling non-cooperating corona suspects and curfew breakers. Great equipment, great drill !!! Way to go @ssptfcchd and Insp Manjit, HCt Gurdeep, HCt Pawan and Ct Usha pic.twitter.com/oTLsGoe6yt
— DGP Chandigarh Police (@DgpChdPolice) April 25, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
इंडिया
Advertisement