नई दिल्ली: साल का पहला चंद्र ग्रहण बेहद खास है. यह ग्रहण आज रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू हो चुका है. यह ग्रहण भारत सहित दुनिया के कई और देशों में देखा जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण 11 जनवरी को रात 2 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा. इस महत्वपूर्ण खगोलीय घटना को लाइव भी देख सकते हैं. यूट्यूब चैनल पर इसे लाइव देखने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.


जहां खुली आंखों से ग्रहण को देखने से नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है वहीं ऑनलाइन देखने से किसी भी तरह के नुकसान का कोई खतरा नहीं है. चंद्र ग्रहण को शुरू से अंत तक दूरबीन या टेलिस्कोप से भी देख सकते हैं. आसमान के रहस्यों को जानने में जिन लोगों की दिलचस्पी रहती है उनके लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं खगोलशास्त्रियों ने भी अपनी अपनी पॉजीशन ले ली है.


खगोलशास्त्री ग्रहण जैसी घटनाओं का लंबे समय तक इंतजार करते हैं. ग्रहण जैसी घटनाओं से अंतरिक्ष के रहस्यों को सुलझाने और समझने में मदद मिलती है. कुछ लोग बतौर शौक भी इन घटनाओं पर नजर रखते हैं.


11.11- लंदन में दिखा फुल मून









यहां देखें चंद्र ग्रहण की LIVE स्ट्रीमिंग