TN BSP chief murder: तमिलनाडु में शुक्रवार (5 जून) को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी. पेरांबूर में उनकी आवास में 6 बाइक सवारों ने उनकी हत्या कर दी थी. 


पुलिस इस समय आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इसी बीच चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने जानकरी देते हुए बताया कि इस मामले में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी 


तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले पर चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने कहा, "हत्या के मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. यह प्रारंभिक जांच है. हमने दस टीमें गठित की हैं. हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं. इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे.कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है."


 






इससे पहले चेन्नई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था, 'तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच के लिए असरा गर्ग आईपीएस, एडिशनल सीओपी (उत्तर) के नेतृत्व में 10 विशेष टीमें गठित की गई हैं.'


हमलावरों ने घर में किया था हमला 


हत्या की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया, 'ये घटना  शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई थी, जब आर्मस्ट्रांग अपने घर में जा रहे थे. तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था. उन्हें तुरंत  ग्रीम्स रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.'


मायावती ने जताया था दुख 


तमिलनाडु के बसपा अध्यक्ष की हत्या किए जाने पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष  के. आर्मस्ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई करे.'



यह भी पढ़ें: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास, 1 लाख का इनामी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार