छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भालू के हमले में चार लोगों के मारे जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांकेर के एक पुलिस स्टेशन में भालू के तीन बच्चे दिखाई दे रहे हैं. 20-सेकंड की क्लिप में भालू के बच्चे अपनी मस्ती में जाते हुए देखे जा सकते हैं.


स्टेशन परिसर में घूम रहे भालुओं का एक वीडियो IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया, उन्होंने इसके साथ एक शानदार कैप्शन भी लिखा है, '' कांकेर में देर रात थाना परिसर में औचक निरीक्षण. थाना परिसर में घुस आये 3 भालू. ड्यूटी पर तैनात जवानों की बहादुरी व धैर्य को सलाम जो इन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी, स्वयं से पहले जनसेवा में तैनात हैं. सावधानी भी बरतें, सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखें.




वीडियो वायरल होने के बाद जमकर इसपर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये शायद अपनी शिकायत दर्ज कराने आए हैं वहीं एक ने कहा कांकेर में यह एक सामान्य घटना है, भालू खाने की तलाश में आते रहते हैं. वहीं एक ने कहा ये इनकी सरप्राइज विजिट है.


जर्मनी: अलग अंदाज में हुआ कोरोना वैक्सीन का स्वागत, पायलट ने आसमान में बनाया सीरिंज का मॉडल

साल 2020 को लेकर 10 साल पहले एक छात्र ने की थी ऐसी भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल