नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शिवसेना और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी तक कायम है. इस लेकर मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए.
पहला ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा, ''शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है''.
दूसरे ट्वीट मायावती ने लिखा, ''किन्तु फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?''
वहीं तीसरा ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा,''अतः इनको, इस मामले में अपनी स्थिति जरूर स्पष्ट करनी चाहिये. वरना यह सब इनकी अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी''.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद देश में लागू हो गया है. वहीं राजधानी दिल्ली से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक इस कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. असम में हालात बेकाबू हैं. असम में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. बिल के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी असम की सड़कों पर उतरे हुए हैं. नतीजा, राज्य में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है.
क्या है नागरिकता संशोधन कानून?
किन देशों के शरणार्थियों को मिलेगा फायदा?
इस कानून के लागू होने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी यानी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. मतलब 31 दिसंबर 2014 के पहले या इस तिथि तक भारत में प्रवेश करने वाले नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. नागरिकता पिछली तारीख से लागू होगी.
ये भी पढ़ें-
31 दिसंबर तक करा लें ये काम वरना खतरे में पड़ सकता है पैन कार्ड
प्रशांत किशोर ने फिर दिखाए बगावती तेवर, राष्ट्रव्यापी NRC को बताया नागरिकता की नोटबंदी