West Bengal CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार (10 मार्च) को कहा कि उन्होंने केंद्र को पत्र लिखकर राज्य में पोस्तो की खेती (Poppy Cultivation) और (अफीम की खेती) की अनुमति देने का आग्रह किया है. सीएम ने बताया ऐसा होने से राज्य के लोग पोस्तो से तैयार व्यंजनों का आनंद ले सकेंगें.
ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि ‘पोस्तो’ या खसखस महंगा है क्योंकि इसकी खेती केवल कुछ राज्यों में की जाती है. उन्होंने कहा, “बंगालियों को पोस्तो पसंद है. केवल चार राज्यों में इसकी खेती क्यों की जानी चाहिए? पश्चिम बंगाल में इसकी खेती क्यों नहीं की जाएगी, जबकि यह हर दिन हमारे “मेनू” में है?”
हमें दूसरे राज्यों से... - ममता बनर्जी
सीएम बनर्जी ने कहा, “हमें दूसरे राज्यों से ऊंची कीमतों पर पोस्तो क्यों खरीदना पड़ेगा? पश्चिम बंगाल को यहां पोस्तो की खेती की अनुमति क्यों नहीं मिलेगी? मैं विपक्ष के सदस्यों से इस पर केंद्र को पत्र लिखने के लिए कहूंगी।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पोस्तो, मादक पदार्थ नहीं हैं.
सभी पोस्ता ड्रग्स नहीं हैं... सीएम ममता बनर्जी ने दावा कर कहा
सीएम बनर्जी ने बताया, "हमने कहा है कि हम इसकी खेती कृषि फार्मों में करेंगे, हमारे पास ऐसे कई फार्म हैं. अगर हम अपने राज्य में पोस्तो उगा सकते हैं तो हम उन्हें 1,000 रुपये के बजाय 100 रुपये (प्रति किलो) पर प्राप्त करेंगे. उन्होंने दावा कर कहा, सभी पोस्ता ड्रग्स नहीं हैं." दरअसल, सीएम बनर्जी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित बजट चर्चा पर बोल रही थीं.
ममता बनर्जी ने आगे कहा, "हमारे किसान अब बेहतर कमाई कर रहे हैं. वे अब चार गुना कमा रहे हैं. हमारे वैज्ञानिकों ने रिसर्च का काम किया है. मैंने उन्हें पोस्तो की खेती का विचार दिया था. राजनीतिक रूप से, कुछ लोग सोचते हैं कि मैं एक मूर्ख हूं."
यह भी पढ़ें.
Birth Anniversary: नवीन जिंदल वो बिजनेसमैन नेता, जिसने हर भारतीय को दिलाया तिरंगा फहराने का अधिकार