Kairana News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली के कैराना में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, सपा सरकार में जिन परिवारों की क्षति हुई और जिन परिवारों के सदस्यों की हत्या की गयी, उनके दोषियों को सजा दी जा रही है और उन परिवारों को पुनः बसने के लिए मुआवजा भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार की अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति से ही पलायन कर चुके परिवारों की वापसी संभव हो पाई है. उन्होंने यह भी कहा जो लोग कल तक मंदिर जाने में संकोच करते थे, आज उनका टीका इतना बड़ा लगता है जैसे यही सबसे बड़े हिन्दू हैं.


अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा, वर्ष 2017 में भी मैं शामली आया था. तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे. आज हम कैराना को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं. कैराना के व्यापारियों, उद्योगपतियों व हमारी बहन-बेटियों ने उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी की मांग की थी. इस मांग को हमने पूरा किया और अब यहां पीएसी की स्थापना भी की जा रही है. 







मुजफ्फरनगर दंगों को किया याद


सीएम ने कहा, मुजफ्फरनगर में जब दो निर्दोष नौजवान मारे जाते हैं, तब लोगों को जाति नजर नहीं आ रही थी. वहां जब निर्दोष हिन्दुओं के घर जलाए जा रहे थे, तब जातिवाद की राजनीति करने वालों को उनकी जाति नजर नहीं आई थी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा, बाबू हुकुम सिंह जी अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज होते थे और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. 


गिनाए सरकार के काम


उन्होंने कहा, पिछली सरकारों में कोई गरीब बीमार होता था तो इलाज के लिए असहाय हो जाता था. पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है ताकि गरीब का इलाज भी संभव हो सके. 2017 से पहले शामली के लोग इलाज के लिए दिल्ली जाते थे. लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब लोग इलाज के लिए दिल्ली से शामली आने लगे हैं. अब शामली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी योजना है. सीएम योगी ने कहा, भाजपा सरकार के बीते साढ़े चार वर्ष के दौरान अकेले रामपुर के लिए 3000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. जो लोग जाति के नाम पर या अन्य तरह से समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, हमें उनसे सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे लोग आज किसानों व युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. पिछली सरकारों में जाति, धर्म, जिला और वसूली के आधार पर नौकरी दी जाती थी. गरीब को न घर मिलता था, न शौचालय मिलता था, न राशन मिलता था.


सरकार का बुलडोजर तैयार है: CM


अपराधियों को सख्त संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा सरकार की मंशा इस मामले में भी बहुत साफ है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा. लेकिन अगर कोई पर्व व त्योहारों पर अराजकता करने का प्रयास करेगा, तो सरकार का बुलडोजर भी तैयार है. सपा सरकार में जो अपराधी लोगों को कैराना से पलायन करने पर मजबूर करते थे, भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण वह खुद ही पलायन कर गए.






उन्होंने कहा,  कुछ लोग अब भी तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देकर खुश होते हैं और उस पर ताली भी बजाते हैं. ऐसे लोगों के इन कृत्यों को यूपी में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को मारीच व सुबाहु की तरह ही दुर्गति का शिकार होना पड़ेगा. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए. तालिबानी मानसिकता उत्तर प्रदेश की धरती पर कतई स्वीकार नहीं की जाएगी और जो भी तालिबान का समर्थन करेगा सरकार उससे सख्ती से निपटने का कार्य करेगी.






उन्होंने कहा, कैराना की पहचान उसके संगीत घराने से हुआ करती थी. उस घराने की पहचान और यहां की व्यापारिक पहचान को बनाए रखना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. पीएम मोदी की अगुआई में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का सपना साकार हुआ है. इसी का नतीजा है कि कश्मीर से धारा 370 हट सकी और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 






यह भी पढ़ें-


यूपी के कैराना में पलायन पीड़ित परिवारों से मिले सीएम योगी, कहा- पुरानी चीजों को भूलकर आगे बढ़ने का वक्त


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- CM योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता, समाजवादी चला सकते हैं बुलडोजर