Comprehensive Guide on Benami Law: कानून की जानकारी काफी कम लोगों को होती है. वहीं बेनामी कानून को लेकर भी लोगों में ज्यादा जागरूकता नहीं है. इस बीच बेनामी कानून को लेकर इन दिनों एक किताब का काफी जिक्र हो रहा है. यह किताब जेएमआरके लीगल एसोसिएट्स के फाउंडर राज कुमार नाहटा के जरिए लिखी गई है और इस किताब का नाम 'Comprehensive Guide on Benami Law' है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं ये किताब
इस किताब को 19 जनवरी 2023 को दिल्ली में लॉन्च किया गया है और इसको लेकर एडवोकेट राज कुमार नाहटा (Raj Kumar Nahataa) का कहना है कि यह किताब भारत में बेनामी कानून और इसके न्यायशास्त्र के आसपास की जटिलताओं पर एक व्यापक मार्गदर्शिका है, जो बेनामी लेनदेन से संबंधित प्रत्येक पहलू का गहन विश्लेषणात्मक और महत्वपूर्ण विश्लेषण प्रदान करती है. यह पुस्तक कानून की किताबों के प्रसिद्ध प्रकाशक Lexis Nexis के जरिए प्रकाशित की गई है. यह किताब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर मौजूद है.
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस में करेगी मदद
इस किताब की लॉन्चिंग के दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, "यह किताब निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के सपने को साकार करने में मदद करने वाली है." उन्होंने इस पुस्तक में बेनामी कानून की व्यापक और गतिशील प्रकृति को पकड़ने के लिए श्री राज कुमार नाहटा की तारीफ भी की.
गेम चेंजर-फिलिंग द गैप इन द मार्केट
इस किताब को लेकर राज कुमार नाहटा ने कहा कि इस पुस्तक को लिखना उनके जीवन का सबसे समृद्ध अनुभव रहा है. उन्होंने पुस्तक को - "एक गेम चेंजर-फिलिंग द गैप इन द मार्केट" कहा. साथ ही उन्होंने जेएमआरके टीम, लेक्सिस नेक्सिस टीम और उनके परिवार और दोस्तों धन्यवाद भी दिया. इस किताब की लॉन्चिंग के दौरान सतीश उपाध्याय के साथ ही आरएन डैश, सिद्धार्थ प्रधान, रोहित पांडेय, विनीत कुमार अग्रवाल, एलडी सरावगी, गोपाल केडिया और शैलजा जंदयाल भी मौजूद रहे.