'Salman Khurshid ने क्या गलत लिखा, वो RSS के हिंदुत्व की बात कर रहे थे', कांग्रेस नेता की किताब पर बोले पवन खेड़ा
Salman Khurshid Book: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने कहा, लेखक की अपनी सोच है. उनको अपनी किताब में क्या लिखना है ये उनका अधिकार है.
Rafale Deal: देश की सियासत में जहां राफेल डील की वापसी हुई है, वहीं सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से कर दी, जिस पर बवाल मच गया है. दोनों ही मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेता पवन खेड़ा ने खुर्शीद का बचाव किया है. उन्होंने कहा, लेखक की अपनी सोच है. उनको अपनी किताब में क्या लिखना है ये उनका अधिकार है. मुझे नहीं लगता है कि सलमान खुर्शीद ने कुछ गलत लिखा है. जिस हिंदुत्व की बात कर रहे हैं वो RSS का हिंदुत्व है, जिसके साथ हमारी लड़ाई है.
राफेल डील पर भी बोले खेड़ा
राफेल डील का जिन्न एक बार फिर बोतल से भारतीय राजनीति में आ गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने कहा, पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में 2012 में राफेल को लेकर टेंडर निकाला गया, जिसके बाद समय लगा. इसमें शर्त थी कि विमान के साथ तकनीक भी ट्रांसफर होगी. इसके बाद कांग्रेस की सरकार गई और मोदी सरकार देश में आई. 523 करोड़ में 126 राफ़ेल खरीदने की बात थी जो कांग्रेस की सरकार कर रही थी.
मोदी सरकार के आने के बाद बिना टेंडर 36 राफेल विमान लिए गए वो भी 1600 करोड़ ज़्यादा भाव में. इसमें टेक्नोलॉजी भी ट्रांसफर नहीं हुई. 4 अक्टूबर 2018 को बीजेपी के दो नेताओं ने CBI को दलाली की जानकारी दी. बाद में मॉरिशस एटॉर्नी जनरल की ओर से सीबीआई को सूचना मिली थी कि राफेल डील में दलाली ली गई है. कांग्रेस की मांग है कि राफेल मामले की JPC जांच होनी चाहिए. मोदी सरकार साफ करे कि उसने भ्रष्टाचार का क्लॉज क्यों हटाया. सुषेण गुप्ता की जानकारी CBI,ED को मिलने के बाद भी क्यों जांच के आदेश नहीं दिए गए.
ये भी पढ़ें
Kasganj News: मृतक अल्ताफ की मां ने की जांच की मांग, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप