नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी और असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. हालांकि तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. चार राज्यों में करारी शिकस्त मिलने पर कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सुरजेवाला ने हार के बाद पार्टी का बयान जारी किया. 


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार शाम ट्वीट किया, 'लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हम चुनाव परिणामों को पूरी विनम्रता और जिम्मेदारी से स्वीकार करते हैं. मोदी सरकार से अनुरोध- अब चुनावी जोड़-तोड़ छोड़, कोविड मरीजों के लिए दवाई, अस्पताल, बेड और ऑक्सीजन के बंदोबस्त करे व वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर राष्ट्रीय नीति बना काम करे.'






असम और केरल के नतीजों पर होगा चिंतन
कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए बयान में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इस विषय पर कोई दो राय नहीं हो सकती कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हैं. खासकर असम और केरल विधानसभा के चुनाव परिणाम हमारे लिए चुनौतीपूर्ण भी हैं और आशा के विपरीत हैं.'


उन्होंने कहा, 'असम और केरल के चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय हैं. इन दोनों ही राज्यों में हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर काफी मेहनत की, लेकिन जनता का मत फिर भी हमारे पक्ष में नहीं रहा है.'


ममता को दी बधाई, बीजेपी पर साधा निशाना
रणदीप सुरजेवाला ने ममता बनर्जी को बधाई देकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हम पश्चिम बंगाल की जनता को बधाई देते हैं, जिसने बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे और धनबल और बाहुबल की ताकत को नकारकर बंगाल के भाईचारे को तरजीह दी.'


सर्बानंद सोनोवाल और पी विजयन को दी बधाई 
रणदीप सुरजेवाला ने रुझानों में बहुमत की तरफ बढ़ रहे असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और केरल के सीएम पी विजयन को जीत की शुभकामनाएं दीं.


तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को बहुमत 
तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन को रुझानों में पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे गठबंधन पर जनता ने भरोसा जताया है. हम प्रदेश की प्रगति के लिए काम करेंगे.