नई दिल्लीः भारत में नवंबर के महीने में कोरोना वायरस के 12.8 लाख नए मामले दर्ज किए गए. ये मामले बीते चार महीनों में सबसे कम रहे. वहीं, इस संक्रमण से हुई मौतों में भी गिरावट देखने को मिली है. बीते पांच महीनों की तुलना में इस महीने सबसे कम मौत भी दर्ज की गईं. देश में कोरोना से मौत का ग्राफ तेजी से गिरा है. नवंबर के महीने में 15,494 मौत दर्ज की गईं, जो अक्टूबर में 23,472 थी. राज्य सरकारों के आंकड़ों के मुताबिक, जून के महीने में देश में 11,988 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद नवंबर में इन मामलों में तेजी से गिरावट आई है.


अक्टूबर की तुलना में कोविड के मामले 32 फीसदी गिरे


अक्टूबर की तुलना में नवंबर में कोविड-19 के मामलों में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है, जहां 18.8 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में सितंबर के महीने में 26.2 लाख मामले दर्ज किए गए थे. सितंबर के बाद से संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. इसी तरह, सितंबर के बाद मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है, जब सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 33,255 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई थी.


कोरोना के मामलों में पहले नंबर पर महाराष्ट्र 


पिछले सप्ताह तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र ने सप्ताह के दौरान (22-29 नवंबर) 39,851 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले सप्ताह की संख्या से लगभग 7,000 अधिक है, छह सप्ताह के बाद राज्य में दोबारा साप्ताहिक मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. वहीं, दिल्ली में 36,785 मामलों की दूसरी सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई. राजधानी में पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह 6,885 कम मामले दर्ज किए गए.


इन राज्यों पर भी एक नज़र 


महाराष्ट्र के अलावा, राजस्थान में साप्ताहिक मामले तेजी से बढ़े हैं. जहां, एमपी में (+2,584), पंजाब में (+2,504), गुजरात में (+1,764) और हिमाचल प्रदेश में (+1,062) नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, इनमें से कई राज्यों में सप्ताह के अंत में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें :-


जम्मू कश्मीर: शेहला रशीद के पिता ने DGP को लिखी चिट्ठी, बताया- जान का खतरा, शेहला का आरोपों से इनकार


मॉडर्ना ने अमेरिका और यूरोप में कोविड-19 की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी