कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 885 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15 लाख 6 हजार 279 हो गई. यह पिछले कुछ महीनों में संक्रमितों की सबसे कम दैनिक संख्या है. इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 17,817 तक पहुंच गई है.


17 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले


स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17,950 लोग उपचाराधीन हैं. अब तक 1 करोड़ 44 लाख 70 हजार 472 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 40,388 नमूनों की जांच की गई. राज्य में सोमवार को 2 लाख 93 हजार193 लाख लोगों को टीके लगाए गए.


देशभर में संक्रमण से 4 लाख से ज्यादा की मौत


बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़कर 3 करोड़ 6 लाख 18 हजार के पार पहुंच गए हैं. वहीं अभी तक कुल 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. फिलहाल वर्तमान में देश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 70 के करीब है. वहीं अभी तक कुल 2 करोड़ 91 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित का इलाज सफल रहा है.


35 करोड़ डोज के पार पहुंचा कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा


देशभर में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है. अभी तक देशभर में कुल 28 करोड़ 83 लाख 23 हजार 682 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं 6 करोड़ 45 लाख 68 हजार 364 लोगों को दूसरी खुराक मिली है. अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 35 करोड़ 28 लाख 92 हजार 46 खुराक लगाई गई हैं.


 


इसे भी पढ़ेंः
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और सीएम ममता को उपहार में भेजे 2600 किलो आम


 


पंजाब कांग्रेस की कलह: कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह