पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये हर परिवार को देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार के दफ्तर से ज़ारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि " कोरोना संक्रमण को देखते हुये किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर आज राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये हर परिवार को दिए जाएंगे. यह राशि डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके खाते में सीधे भेजी जाएगी."
हालांकि 23 मार्च 2020 को लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में अवस्थित सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राशि प्रति परिवार दी जायेगी.
इसके पहले नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त में देने का ऐलान किया था. सभी प्रकार के पेंशनधारियों (मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन) को अगले तीन महीने की पेंशन एडवांस तौर पर तत्काल देने का ऐलान हो चुका है. बेमौसम बारिश से हुए नुकासन की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
बिहार सरकार भी लगातार राज्य के लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने घरों में रहें और सरकार की तरफ से जारी किए गए एडवाइजरी का पालन करें.
दिल्ली: सरकार के हस्तक्षेप के बाद कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को मिली राहत
coronavirus: लॉकडाउन के चलते टेलीकॉम नेटवर्क पर बढ़ा लोड, intra circle रोमिंग खोलने पर विचार कर रही हैं कंपनियां