कोरोना वायरसः योगी सरकार के एक और मंत्री हुए संक्रमित, मंत्री बलदेव औलख की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लागातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. हाल ही में राज्य के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को कोरोना संक्रमित पाया गया है. उन्होंने ट्वीट कर अपने संपर्क में आने वालों को आइसोलेशन में रहने को कहा है.
![कोरोना वायरसः योगी सरकार के एक और मंत्री हुए संक्रमित, मंत्री बलदेव औलख की रिपोर्ट आई पॉजिटिव Coronavirus: another minister of Yogi government infected, report of minister Baldev Aulakh came positive कोरोना वायरसः योगी सरकार के एक और मंत्री हुए संक्रमित, मंत्री बलदेव औलख की रिपोर्ट आई पॉजिटिव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/05222922/Baldev-Singh-Aulakh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. राज्य के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की एंटीजन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह शुक्रवार को लखनऊ में थे.
औलख ने ट्वीट कर कहा कि "कोविड-19 के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें."
औलख ने बताया कि वह इससे पहले भी तीन बार जांच करा चुके हैं, लेकिन हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आई. इस बार एंटीजन टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वह लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी सेंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट बाद में आएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में औलख के अलावा अब तक 14 और मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जीएस धर्मेश, मोहसिन रजा, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, उदय भान सिंह, भूपेंद्र सिंह चैधरी, मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कमल रानी वरुण और मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः सीमा विवाद: जानिए क्यों तवांग पर नज़र गड़ाए बैठा है चीन?
महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)