Coronavirus: CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, कोटा से झारखंड के लिए रवाना होंगी 2 विशेष ट्रेनें
लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए मजदूरों को पहली बार ट्रेन से लाया जा रहा है, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मजदूरों और दूसरे अन्य फंसे हुए लोगों से अपील की है कि वो जहां भी हैं सुरक्षित और स्वस्थ रहें, राज्य सरकार उनतक पहुंचकर उन्हें वापस झारखंड लाएगी.
रांची: कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की घर वापस आने का रास्ता साफ हो गया है. तेलंगाना से एक 24 डिब्बों वाली स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1200 के करीब मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई है जो कि शुक्रवार को रात 11 बजे राँची के हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने घोषणा की है कि कोटा राजस्थान से भी 2 स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए रवाना होगी. जिसमें मुख्य रूप से पढ़ने वाले बच्चे और झारखंड के अन्य लोग शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट कर केंद्र सरकार और राजस्थान की राज्य सरकार का धन्यवाद भी किया है.
तेलंगाना से आने वाले मजदूरों के लिए विशेष इंतजाम
राज्य सरकार ने तेलंगाना से आने वाले मजदूरों को उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिसके तहत 60 सेनेटाइज की गई बसों को लगाया है, इतना ही नहीं इन बसों में 25-30 मजदूर ही उचित दूरी का पालन करते हुए बैठाए जाएंगे.
साथ ही मजदूरों के परिजनों से अपील की गई है कि वो अपनों को लेने के लिए स्टेशन न आएं, उन्हें उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. हटिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे के कर्मचारियों के साथ 200 पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे और अभी से ही स्टेशन पर बैरिकेडिंग शुरू हो चुकी है.
पालघर में संतों की हत्या पर SC ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट, जांच CBI को सौंपने की मांग रामायण-महाभारत पर टिप्पणी मामले में प्रशांत भूषण की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब