Coronavirus: मध्य प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार, 2100 से अधिक संक्रमित
देश में कोविड-19 के 1,463 नए मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या सोमवार शाम तक बढ़कर 28,380 हो गई और पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. कुल मामलों में से 21,132 सक्रिय मामले हैं. 6,361 लोग ठीक हो चुके हैं और 886 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. रविवार को राज्य में 8 लोगों ने इस घातक कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया. ताजा आंकड़ों को मिलाकर मध्य प्रदेश में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 पहुंच गई है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2168 पर पहुंच गई है. राज्य के 26 जिले अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. अच्छी बात यह है कि प्रदेश में 302 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित शहर इंदौर है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 1176 हो चुकी है. वहीं इंदौर में रविवार को 3 लोगों ने और दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही इंदौर में मरने वालों की संख्या 60 पहुंच गई है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है.
दूसरी ओर राजधानी भोपाल भी तेजी से कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुकी है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है. रविवार को यहां 1 व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. इंदौर भोपाल के अलावा उज्जैन, खरगोन, धार और होशंगाबाद जिले ज़्यादा प्रभावित हें. इनको खोलने की बात अब तीन मई को होनी मुश्किल है.
Coronavirus: झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र की तरफ से दी गई छूट राज्य में लागू नहीं होगी, रांची पूरी तरह से सील लॉकडाउन में कर्मचारियों की छंटनी, वेतन कटौती पर SC चिंतित, कहा- मसले का हल निकालना ज़रूरी