ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोरोना का कहर, टाटा मोटर्स ने लिया पुणे प्लांट बंद करने का फैसला
कोरोना वायरस का प्रभाव ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी मार पड़ रहा है.टाटा मोटर्स ने अपने पुणे प्लांट से उत्पादन बंद करने का फैसला किया है.
कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट हर जगह देखा जा रहा है. इसने बॉलीवुड से लेकर बाजार तक को अपनी चपेट में ले लिया है. यहां तक कि इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी पड़ रहा है. इस बीच टाटा मोटर्स ने पुणे प्लांट से उत्पादन बंद करने का फैसला किया है.
कोरोना वायरस का प्रभाव टाटा मोटर्स पर
भारत की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ रही है. कंपनी ने पुणे प्लांट को बंद करने का फैसला किया है. शुक्रवार को टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन गतिविधियों को सोमवार तक रोक देगी. और मंगलवार तक प्लांट को बंद कर दिया जाएगा. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गुनटेर बुटशेक ने आगे बताया कि 31 मार्च तक प्लांट में बंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कंपनी के दफ्तर और प्लांट हैं वहां हालात पर नजर रहेगी.
पुणे प्लांट से उत्पादन बंद करने का फैसला
शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के सभी दुकानें और कार्यालयों को बंद करने के एलान से पहले एक अलग बयान में टाटा संन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सभी ग्रुप कंपनियों को निर्देश दिया था. जिसके मुताबिक अस्थायी और दिहाड़ी वर्कर को मार्च और अप्रैल महीने का पूरा वेतन देने को कहा था. उन्होंने क्वारेंटाइन के चलते काम पर ना आनेवालों को भी इसकी सुविधा देने की घोषणा की थी.
Coronavirus: राजस्थान के बाद अब पंजाब में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन
Coronavirus: रेलवे ने टिकट कैंसिल नियमों में दी ढील, जानें क्या हैं नए नियम?