Coronavirus: संक्रमण के रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी, मृत्यु दर के आंकड़ों में भी 51 फीसद का उछाल
Coronavirus Second Wave: दूसरी लहर में संक्रमण के नए रिकॉर्ड बनते नजर आ रहे हैं. मुंबई की स्थिति भी ठीक नहीं है. देश की आबादी के 5 फीसद लोगों को कम से कम कोविड-19 वैक्सीन का एक डोज लगाया जा चुका है.
Coronavirus Second Wave: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ज्यादा तेज है. दूसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला जारी है. आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक कोविड-19 के मामलों में 51 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है. ये महामारी की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इस सप्ताह के दौरान मृत्यु दर भी 51 फीसद से बढ़कर 1875 हो गया. 21-27 दिसंबर से सामने आए अब तक का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है. रविवार को 168 दिनों में सबसे ज्यादा 68,266 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र की बात की जाए तो सिर्फ 40,414 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए.
कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर आ रहा उछाल
22-28 मार्च के सप्ताह में संक्रमण के मामले अक्टूबर 12-18 से सबसे ज्यादा 390,000 रहे. जानकारों का कहना है कि संक्रमण के मामले पिछले तीन सप्ताह में तीन गुना बढ़े हैं. कुल संक्रमण की संख्या 12 मिलियन पार कर गई है, जबकि संक्रमण के एक्टिव मामले 5 लाख से ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले साल मई में सलाह दी थी कि सरकारों को कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन में छूट देने पर उसी वक्त विचार करना चाहिए जब सकारात्मकता दर सिर्फ 5 फीसद या कम से कम 14 दिनों तक उससे कम रहे.
रविवार को सबसे ज्यादा 68,266 मामले पहचान में आए
पंजाब, मध्य प्रदेश, केरल और पुदुचेरी चार राज्यों में सकारात्मकता दर 5 फीसद से अधिक है. संक्रमण के मामले तेजी से हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी बढ़ रहे हैं. शनिवार तक भारत में कोविड-19 वैक्सीन के 60 मिलियन से ज्यादा डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं, ज्यादातर राज्यों में रविवार को टीकाकरण नहीं किए जाते हैं. फिर भी आबादी के 5 फीसद लोगों को कम से कम एक दिया जा चुका है.
PM मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- आनंद और उमंग का त्योहार करे नए जोश का संचार