जम्मू: कोरोना वायरस के खतरे से लोगो कों जागरूक बनाने को लेकर जम्मू की 15 साल की जुड़वा बहनों द्वारा बनाया गए एक गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना मिली है. पीएम ने इस गाने के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा साईबा और सायशा गुप्ता जैसे युवाओं पर गर्व. वे कोरोना वायरस को हराने के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं.


गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के रिहाड़ी इलाके में 10 वी की परीक्षा दे चुकी जुड़वा बहनों - साईबा और सायशा के उस गाने को साझा किया जो इन बहनों ने कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए गाया था. आम लोगों को कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों पर बने इस गाने को इन बहनो ने खुद ही लिखा और फिर इसका वीडियो बना कर इंटनेट पर अपलोड कर दिया.


इंटनेट पर इस गाने को सहराना मिलने के बाद गुरूवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए साईबा और सायशा ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनकी इस छोटी से कोशिश को इतनी सरहाना मिलेगी. उनके मुताबिक वो दोनों जब परीक्षा देने जाती थीं तो कोरोना को लेकर लोगों में काफी डर था जिसके चलते उन्हें उन्हें काफी एतिहयात बरतने को कहा जाता था.





साईबा और सायशा की मानें तो यहीं से उनके मन में कोरोना को हारने के लिए गाना बनाने का विचार आया जिसके बाद उन्होंने इस गाने को लिखा. वो बताती हैं कि उन्होंने कोरोना से बचने के लिए उन ज़रूरी एतिहयातों को गाने की शक्ल दी जिन एतिहयातों को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पालन करने की अपील की है. उनका दावा है कि पीएम की इस सराहना के बाद अब उनपर ज़िम्मेदारी और बढ़ गयी है और वो अब कोरोना के खिलाफ इस जारी जंग में अपना और योगदान देंगी.


वहीं, साईबा और सायशा की मां डॉ श्वीटी गुप्ता बताती हैं कि आज का दिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और वो पीएम से मिली से सरहाना से काफी उत्त्साहित हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर होने के नाते उन्होंने अपनी बेटियों को शुरू से ही कोरोना वायरस से के संक्रमण से बचने के लिए ज़रूरी एतिहयात समझाए थे जिन्हें उनकी बेटियों ने गाने की शक्ल दी.

दिल्ली: जगह जगह घूम कर कोरोना वॉरियर्स को पानी पिला रहे हैं वाटर मैन महंत गंगानाथ


बागपत: कोविड-19 के सैंपल लेकर जा रहे चीता हेलिकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग

--