नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जम्मू-कश्मीर में नियमों का उल्ल‍ंघन करने को लेकर बुधवार को 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और छह दुकानों को सील कर दिया गया.


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सात, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के विलगाम इलाके से 15 और हंदवाड़ा से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशों की अनदेखी करने वाली छह दुकानों को सील कर दिया गया.


घाटी में अधिकांश सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों की अवांछित आवाजाही को रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा कई स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं.


62 कोरोना के मामले सामने आए


उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मगर प्रशासन ने भी अपनी मुस्तैदी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जम्मू कश्मीर सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संक्रमित व्यक्तियों के पता लगाने के लिए चलाये जा रहे मज़बूत अभियान के कारण ही अब तक प्रदेश में 62 पॉजिटिव मामलो का पता लग पाया है. इसके साथ ही सरकार ने यह भी दावा किया है कि जम्मू कश्मीर का इस वायरस का पता लगाने के लिए परिक्षण दर देश में दूसरे नंबर पर है.


जम्मू में मीडिया से बात करते हुए सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि जम्मू में बुधवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 62 है. उन्होंने कहा कि इन मामलो में से 58 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले है - जिनमे से 48 कश्मीर घाटी जबकि 10 जम्मू संभाग में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 17041 संदिग्ध मामलों की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह गतिशील प्रक्रिया है और जो लोग अपने क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर रहे है उन्हें घर भेजा जा रहा है और नए संदिग्ध मामलों को क्वारंटाइन केंद्रो में भेजा जा रहा है.


यहां पढ़ें


Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 62 मामले आए सामने, सरकार उठा रही है कड़ा कदम