नेवी जवान के अपहरण-हत्या में जांच तेज, चेन्नई से झारखंड तक पुलिस सक्रिय
26 वर्ष के नेवी जवान के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 10 अलग-अलग टीमें बनाई हैं. पालगढ़ में नेवी जवान घायल अवस्था में पाया गया था. उसके शरीर पर कई जले के निशान थे.
मुंबई: 26 वर्ष के नेवी जवान के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 10 अलग-अलग टीमें बनाई हैं. पालगढ़ में नेवी जवान घायल अवस्था में पाया गया था. उसके शरीर पर कई जले के निशान थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस की पहली थ्योरी यही है कि अपहरण के बाद यह हत्या की गई है. पुलिस ने चेन्नई, कोयंबटूर, रांची और मुंबई की स्थानीय पुलिस से भी बातचीत शुरू की है. इसके साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ के लिए भी लिस्ट बनाई जा रही है. टेक्निकल और फॉरेंसिक टीमें भी जांच में लगी हुई हैं.
पुलिस का कहना है कि नेवी सेलर सूरज कुमार दूबे को चेन्नई से अगवा किया गया था. फिरौती के लिए इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. सूरज, झारखंड का रहने वाला था. लेकिन, उसे पालगढ़ के जंगलों में जिंदा ही आग के हवाले कर दिया गया था. पांच फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दूबे ने कई सारे बैंक और शेयर ट्रांजेक्शन किए थे. इसके साथ ही लोन के भी कई कागजात आदि मिले हैं. बैंक से उनके करीब साढ़े आठ लाख रुपए लोन लिए थे और 6 लाख रुपए उसने उधार के तौर पर अपने साथियों से लिए थे.
पुलिस के अनुसार वह एक जनवरी से एक फरवरी तक छुट्टी पर था. 30 जनवरी को उसने रांची से फ्लाईट ली थी और नौ बजे सुबह वह चेन्नई एय़रपोर्ट पर उतरा था. इसके बाद बताया जा रहा है कि बंदूक के बल पर उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद पालगढ़ जंगलों में वह बुरी हालत में मिला.
उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने से पहले दूबे ने पुलिस को बयान दिया था कि एयरपोर्ट पर ही तीन लोगों ने रिवाल्वर दिखाकर उसका अपहरण किया था. इसके साथ ही फिरौती की मांग चल रही है.
जनवरी 31 को झारखंड में उनके पिता ने सूरज की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी. हालांकि, पुलिस ने बताया कि दूबे के पास तीन फोन थे लेकिन परिजनों को दो फोन की ही जानकारी थी. इसी साल उसकी शादी भी तय हुई थी और लड़की वालों की तरफ से उसके अकाउंट में नौ लाख रुपए भी दिए गए थे.
पुलिस इन सभी एंगल्स की जांच कर रही है. साथ ही उसके सभी मोबाइल फोन आदि की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
गर्लफ्रेंड को आग लगाकर मारने की थी कोशिश, खुद भी मर गया
पुलिस को धोखा देने को 'लग्जरी' कारों में करता था ड्रग्स की तस्करी