रुड़की: रुड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा घोड़े की सवारी करता दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि इस बच्चे ने कारतूसों वाली बेल्ट पहन रखी है. अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.


आपको बता दें कि इस बच्चे की शादी तय हो गई है और ये घोड़ा इसे दहेज में मिला है. जानकारी के मुताबिक लड़की के परिवार ने लड़के के परिवार को 2 बुलेट मोटरसाइकिलें, छह स्प्लेंडर बाइकें, एक भैंस और एक घोड़ा दिया है.


यूपी: हाथरस में चल रही थी रामलीला, जैसे ही राम ने तोड़ा धनुष, चलने लगीं गोलियां


बताया जा रहा है कि रोके में मिला सामान करीब 6 से 7 लाख रुपये का है. खबर के मुताबिक लड़का करीब 10 साल का है वहीं लड़की करीब 8 साल की है.


अब नाबालिग लड़के का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 'रोके' में मिले घोड़े पर बैठ कर गलियों में घूमता दिखाई दे रहा है. उसने कारतूसों की एक बेल्ट भी पहन रखी है. हालांकि कोई हथियार उसके पास नहीं दिखाई दिया.


बेटा पैदा करने की गारंटी देता था दिल्ली का ये गिरोह, इस तरह लोगों से वसूलता था पैसे


एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद संबंधित थाने को मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. इस तरह नाबालिग का कारतूस की बेल्ट पहनना खतरनाक हो सकता है इसलिए जांच की जा रही है.