नई दिल्ली: दिल्ली हवाईअड्डे पर गोवा जाने के लिए आए एक शख्स के सामान से कथित तौर पर 11 कारतूस और राइफल की एक मैगजीन बरामद की गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ए चौधरी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच से गुजर रहे थे. उसी समय जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों को उनके हैंड बैग में "कारतूस जैसी" वस्तु नजर आई.


अधिकारी ने कहा, "उनके बैग से .32 एमएम कैलिबर की 11 गोलियां और राइफल की एक मैगजीन बरामद की गई. चौधरी को पुलिस को सौंप दिया गया क्योंकि वह इस सामान के लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके."


पुलिस ने उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की कई धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि चौधरी को गोवा जाने वाली उड़ान पकड़नी थी.


यह भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर में पाक हमले के दौरान नेहरू ने मांगी थी RSS से मदद: उमा भारती


मालदीव संकट: चीन की भारत को चेतावनी, सैन्य हस्तक्षेप किया तो चुप नहीं बैठेंगे