भोपाल: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 11वीं क्लास की एक छात्रा की दिनदहाड़े तलवार से मारकर हत्या कर दी गई. छात्रा प्रेक्टिकल परिक्षा देने जा रही थी.


अनूपपुर के कोतमा नगर इलाके में एक छात्रा स्कूल में परीक्षा देने के बाद बाहर निकल रही थी. तभी एक युवक ने उसकी गर्दन पर तलवार मारी. जिसकी वजह से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थी.


लड़की के परिवार वालों ने गोलू साहू नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. गोलू पहले भी पूजा से छेड़छाड़ कर चुका था. पुलिस के मुताबिक ये मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का है. वहीं मामले में आरोपी गोलू से पूछताछ की जा रही है.


दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक मामले को देख रहे हैं.