शिमला: शिमला शहर के बाहरी इलाके धल्ली में 12 साल के लड़के ने पांच साल की लड़की से कथित तौर पर रेप किया. पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार को हुई थी और लड़की के माता-पिता ने शनिवार पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि जब लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी तो आरोपी ने उसे लालच दिया और कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया. बच्ची के माता-पिता नेपाली हैं और वे मजदूरी करते हैं, जबकि आरोपी मकान मालिक का बेटा है.
बच्ची के माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी के खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया लड़की की मेडिकल जांच की गई. मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और जांच चल रही है.