जहानाबाद: बिहार में पुलिस का कहना है कि जहानाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में 12 साल की छात्रा के साथ प्रिंसिपल और तीन शिक्षकों ने बलात्कार किया. एसडीपीओ पीके श्रीवास्तव का कहना है कि ये घटना काको स्कूल की है, जिसके प्रिंसिपल अजू अहमद और तीन शिक्षक अताउर रहमान, अब्दुल बारी और मोहम्मद शौकत ने बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक जब लड़की स्कूल में अकेली थी तो इन चारों ने उसे अपने हवस का शिकार बनाया.
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी पीड़िता को स्कूल की बिल्डिंग की छत पर ले गए और बारी बारी से बलात्कार किया. एसडीपीओ का कहना है कि लड़की की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
इस घटना को सबसे पहले लड़की की मां ने ही नोटिस लिया, जब उन्होंने अपनी लड़की को देखा इस दौरान उन्होंने पाया कि एक शिक्षक छत पर लेटा हुआ है और उसके कपड़े बिखरे हुए हैं. इसके बाद लड़की ने पूरी वारदात अपनी मां को सुनाई.
इस मामले में पुलिस अब तक किसी भी आरोप को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.