मुंबई: 14 साल की एक बच्ची ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. साथ ही मरने से पहले उसने एक सुसाइ़ड नोट भी छोड़ा था. उसमें लिखा था कि वह यह कदम इसलिए उठा रही है क्योंकि उसके सौतेले पिता ने उसकी मां को छोड़ दिया है और दूसरी शादी कर ली है. पुलिस कहना है कि मौके पर पहुंचने से पहले मां ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया था और उसे चबाने के लिए मुंह में डाल लिया था. उसमें कुछ चौंकाने वाली बातें भी लिखी हैं जिसपर पुलिस गंभीर है.
लेकिन, पुलिस ने उस सुसाइड नोट का स्क्रीनशॉट बरामद कर लिया था. मरने से पहले बच्ची ने अपने कई रिश्तेदारों को व्हाट्सएप के जरिए सुसाइड नोट भेज दिया था. नोट को उसने अपने सौतेले पिता के लिए भेजा था. उसमें उसने लिखा था कि सौतेले पिता ने उसकी मां को छोड़ दिया है जिससे वह काफी परेशान है.
नोट में यह भी लिखा है 'पापा आपने मुझे कभी अपनी बेटी नहीं समझा, लेकिन कुछ और ही समझा. मैंने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया.' इस जानकारी ने घर वालों को भी झंकझोर दिया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि इसे लेकर अलग से जांच की जा रही है. इधर सुसाइड नोट में लिखी इन बातों को लेकर परिजन भी चौंके हुए हैं.
मृतिका की मां ने तीन शादियां की थीं. इसमें पहले पति ने उनका एक लड़का था जबकि दूसरी शादी में यह बच्ची पैदा हुई थी. बच्ची हास्टल में रहती थी लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह घर पर आई थी. भाई, एक दोस्त की शादी में लखनऊ गया हुआ था. उसने बताया कि फोन पर उसने दोपहर में बात की थी, तबतक सब ठीक था.
यह भी पढ़ें:
आमदनी से ज्यादा संपत्ति मामले में दोषी पाए गए IT अधिकारी, तीन साल की सजा
दिल दहला देने वाली हरकत, हत्या के बाद 'कलेजा' पका कर परोस दिया खाने में