पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में बृहस्पतिवार को दिल्ली मथुरा ईएमयू शटल में चाकुओं से हमला कर जुनैद(17) की हत्या के मामले में फरीदाबाद जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी का नाम व पहचान उजागर नहीं की गई है.


जीआरपी सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया आरोपी व अन्य हमलावर बल्लभगढ़ के आसपास के रहने वाले हैं. पुलिस ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन भी किया है. वहीं मृतक जुनैद के शव का पलवल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. शव विच्छेदन गृह के बाहर गांव खंदावली सहित हथीन, पलवल व नूंह जिले के समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. तनाव की खबरों को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

जीआरपी के एसपी कमलदीप के समक्ष परिजनों ने सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए. मृतक जुनैद व घायलों के परिजनों ने इस हत्या को दो गुटों में झगड़े की बात कहने पर भी रोष जताया. हमलावरों ने पहले तो जुनैद, हाशिम व मोहसिन के साथ मारपीट की व चाकूबाजी की. मोहसिन ने जब फोन कर शाकिर को मदद के लिए बुलाया तो उस पर भी चाकू चलाए गए. मेरे भाइयों को बल्लभगढ़ स्टेशन पर उतरना था, लेकिन उन्हें उतरने नहीं दिया गया.

पुलिस उपाधीक्षक(जीआरपी) मोहिंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कानूनी प्रक्रिया के चलते अभी आरोपी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही सारे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. विवाद के पीछे किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद की बात सामने नहीं आई है.