'फरार' हैं पटना पुलिस के 150 कांस्टेबल, डीआईजी जांच में हुआ खुलासा
पटना पुलिस के 150 कांस्टेबल पटना पुलिस लाइन से बगैर किसी सूचना के गायब हैं. इनमें कुछ सिपाहियों का करीब एक वर्ष कोई अता-पता नहीं हैं.
पटना: आमतौर पर आप अपराधियों के फरार होने की खबरें सुनते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पुलिस भी फरार हो सकती है. जी हां, पटना पुलिस के 150 कांस्टेबल पटना पुलिस लाइन से बगैर किसी सूचना के गायब हैं. इनमें कुछ सिपाहियों का करीब एक साल से कोई अता-पता नहीं हैं.
मामला बिहार की राजधानी पटना का है जहां डीआईजी की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है. डीआईजी राजेश कुमार ने मामले की पड़ताल करने के बाद दो कांस्टेबल्स को निलंबित भी कर दिया है.
जांच में पता चला है कि कुछ सिपाही करीब एक साल से गायब हैं तो कई कुछ महीनों से फरार हैं. ये सिपाही कहां हैं, इसके बारे में विभाग के अफसरों को भी किसी तरह की जानकारी नहीं है.
बिहार के एडीजी संजीव कुमार सिंघल ने बताया, "डीआईजी जांच में ये पाया गया है कि काफी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अपनी ड्युटी से अनुपस्थित थें. डीआईजी ने सभी गायब पुलिसकर्मियों को नोटिस भेज कर दो दिन का समय दिया है. अगर इसके बाद भी पुलिसकर्मी ड्युटी पर नहीं लौटते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी."
बता दें कि बिहार में पुलिस बल की खासी कमी है. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) के मुताबिक सूबे में 839 लोगों पर सिर्फ एक पुलिसकर्मी है. ऐसे में पटना पुलिस लाइन से करीब 150 पुलिसकर्मियों का फरार होना बहुत बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.