मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में युवा नशे की गिरफ्त में तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ड्रग्स मिली हैं.


बांद्रा एरिया में यह गिरफ्तारी की गई है. युवक के पास से ड्रग्स तो मिले ही है साथ ही दो लाख 30 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. एनसीबी का दावा है कि 19 साल का यह स्टूडेंट कई सेलीब्रेटीज को भी ड्रग्स सप्लाई किया करता था.


अदालत ने आरोपी को चार दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा है. उससे पूछताछ हो रही है. यह जानकारी निकालने की कोशिश हो रही है कि आखिर कहां से इस युवक को ड्रग मिल रही थी और फिर किन लोगों को यह पहुंचा रहा था.


इससे कुछ ही हफ्तों पहले एनसीबी ने बांद्रा, वरसोवा और मीरा रोड पर छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामदगी की थी. इसके साथ ही कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी गई थी. इनके पास से एमडी ड्रग बरामद हुई थी. एनसीबी लगातार मुंबई में गिरफ्तारी कर रही है.


एक आंकड़े के अनुसार एनसीबी ने जनवरी से पहले केवल तीन माह में 30 से ज्यादा केस दर्ज किए थे. इसमें 92 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. इसके साथ ही यह सिलसिला लगातार जारी है. एनसीबी ने मुंबई के साथ ही गोवा में भी गिरफ्तारियां की हैं.


ड्रग्स को लेकर लगातार हो रही कार्रवाई यह संकेत भी दे रही है कि मुंबई में किस तरह से नशे का कारोबार अपने पैर जमा चुका है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास म्यांमार से आई म्यायु-म्यायु ड्रग्स मिली थी. वह भी बंबई की रेव पार्टीज में भेजी जानी थी.


यह भी पढ़ें: 


मरम्मत के लिए मकान खोदा तो मिले तीन कंकाल, इलाके में फैली सनसनी


मोहाली: तीन लोगों को जान लेने वाला चालक पहले भी तोड़ चुका है कानून, घटना से ठीक पहले दो चालान