नई दिल्ली:  दिल्ली में बीती रात पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक जर्मन नागरिक पर हमला किया गया. लूट पाट के इरादे से ये हमला किया गया. लुटेरे जर्मन नागरिक का फोन और पर्स लेकर फरार हो गए. ये वारदात शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है.


जर्मन नागरिक बेंजामिन ऑटो रिक्शा से चांदनी चौक से कश्मीरी गेट जा रहे थे.  रास्ते में रिक्शे वाले ने एक और आदमी को बिठा लिया. इसके बाद उन पर लूटपाट के लिए हमला किया गया. पुलिस का दावा है कि लूटेरों की पहचान हो चुकी है.


हमले में घायल जर्मन नागरिक को सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.






जर्मन नागरिक पर हुए हमले को लेकर सुषमा स्वराज ने रिपोर्ट मांगी है, सुषमा ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’मैंने दिल्ली में जर्मन नागरिक पर हुए हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली सरकार से कहा है कि उनका इलाज अच्छे से कराया जाए.’’

 



बताया जा रहा है कि जर्मन का ये नागरिक चांदनी चौक से कश्मीरी गेट जा रहा था. उसी दौरान रिक्शा चालक उसे गलत इलाके में ले गया और अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट के इरादे से उसपर हमला कर दिया.