दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिला में मोबाईल हेडफोन के जरिए संगीत सुनने में मग्न दो युवकों की मौत हो गई है. बीती रात एक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घरेलू लड़ाई में कर दी पत्नी की हत्या, खून से सने शव के पास 3 घंटे बैठा रहा डाक्टर
दरभंगा रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस थाना प्रभारी एन के सिंह ने आज बताया कि मृतकों के नाम मोहम्मद उमर है और जमोहम्मद सुहैल हैं. उमर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सुहैल ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मध्यप्रदेश : बस-ऑटो की टक्कर में 4 छात्राओं समेत 12 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल शब्बीर को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती काराया गया है. करीब 20 वर्षीय ये तीनों युवा दरभंगा रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर रेलवे गुमटी संख्या 24 और 25 के बीच पटरी पर बैठे थे.
In Pics : नोटबंदी पर नया 'नाटक', पंडित जी को गुरुदक्षिणा में दिए पुराने नोट और फिर...
वे तीनों अपने-अपने मोबाईल फोन से संगीत सुनने में मग्न थे. जिसके कारण उक्त पटरी से गुजर रही समस्तीपुर-दरभंगा-रक्सौल डीएमयू ट्रेन का हार्न नहीं सुन पाए और उसकी चपेट में आ गए.
सेल्फी के बाद अब हेडफोन बना जानलेवा, दो युवकों की ले ली जान
एबीपी न्यूज
Updated at:
13 Dec 2016 07:05 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -